इस शुक्रवार सिनेमाघरों में 'उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक' को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग मिली है. इम फिल्म के स्टार यामी गौतम और विक्की कौशल अपनी फिल्म को प्रमोट करने कपिल के 'शो द कपिल शर्मा' में पहुंचे हैं. जल्द ही ऑन एयर होने वाले इस शो के कुछ टीजर सोनी टीवी ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किए हैं. शेयर किए इन टीजर में यामी और विक्की कपिल के घर वालों के साथ जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.
चैनल के द्वारा जारी एक टीजर में कीकू शारदा यामी गौतम से पूछते हैं कि मैडम आप कैसी हैं. इस पर यामी कहती हैं मैं ठीक हूं. इस बात पर कीकू फिर से पूछते हैं कि स्वीट हैं की स्पायसी हैं की खट्टी मिठी हैं? कपिल कीकू से पूछते हैं कि वो ये सब क्यों होंगी? तब वो कहते हैं क्योंकि ये 'यमी' हैं.
बता दें कि विक्की कौशल और यामी गौतम स्टारर 'उरी' फिल्म ने पहले दिन 8.20 करोड़ की कमाई की है. 1500 स्क्रीन पर रिलीज हुई इस फिल्म के लिए ये बड़ी कमाई मानी जा रही है. बाजार विशेषज्ञों का ये मानना है कि ये फिल्म वीकेंड पर और भी शानदार कमाई करेगी.
'उरी' एक देशभक्ति फिल्म है जो कि सच्ची घटनाओं पर आधारित है. फिल्म की कहानी सेना के एक ऐसे ऑपरेशन के बारे में बताता है जिसमें जवानों ने दुश्मन के घर में घुसकर अपने जवानों की शहादत का बदला लिया. एबीपी न्यूज़ ने अपने रिव्यू में इस फिल्म को चार स्टार दिया है. फिल्म में विक्की कौशल, मोहित रैना, परेश रावल और यामी गौतम जैसे स्टार्स हैं.
यह भी देखें: